Joke 1:
पति और पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था.
पति- मैं डरता नहीं हूं तुमसे
पत्नी- तुम डरते नहीं हो तो पहली बार जब मुझे देखने
आए थे चार-पांच लोगों को साथ क्यों लाए थे?
और जब मुझे लेने आए तब 200 लोगों को लेकर आए थे.
मुझे देखो मैं अकेली शेरनी की तरह चली आई!!
पति अब तक सोच में है…
Joke 2:
पागलों के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे.
बस एक पागल चुपचाप बैठा था.
डॉक्टर समझा वो ठीक हो गया और पूछा तुम डांस क्यों नहीं कर रहे? पागल- अरे बेवकूफ, मैं दूल्हा हूं.
Joke 3:
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
पठान- साले तेरे कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला
दोस्त- चांदी की थी क्या?
पठान- नहीं साइकिल
Joke 4:
अर्ज है:
रोज-रोज वजन नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है.
चार दिन की जिंदगी है खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरू करना है
Joke 5:
कैप्टन- नौ-जवान आगे बढ़ो!
सभी जवान आगे बढ़ गए संता वहीं पर खड़ा रहा…
कैप्टन- तुम क्यों नहीं आगे बढ़े?
संता- आप ही ने तो कहा था कि नौ-जवान आगे बढ़ो..
मैं तो दसवां जवान हूं!
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
11 साल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि का अमित शाह ने कर दिया खुलासा... बिहार-बंगाल, तमिलनाडु चुनाव पर तोड़ी चुप्पी